तेज आँधी तूफान से सहमें किसान, दिन में ही छा गई काली रात
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। लगभग 50 वर्षों बाद दिन में ही काले बादल छा जाने के बाद तेज आंधी तूफान से दिन में ही रात हो गई।
जिले में रविवार की शाम तकरीबन 5 बजे अचानक मौसम में बदलाव हो गया और आसमान में काले बादल छा गये। एक तरफ कोरोना कहर व लॉक डाउन को लेकर आमजनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं रविवार को दोपहर बाद प्रकृति में चारों तरफ सूरज की किरणें छिप गयी और अंधेरा जैसा माहौल बन गया।
देखते ही देखते हवाओं का रुख तेज हो गया और घने काले बादलों से घिरे आसमान में आकाशीय विजली कड़कने लगी। तेज गड़गड़ाहट व आँधी तूफान के मंजर से पेड़ पौधे हिलने झूमने लगे। ऐसे भयानक तेज रफ्तार की आँधी के साथ बूंदाबांदी भी होने लगी। आँधी पानी का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा है।
बताया जा रहा है कि सप्ताह भर से रुक रुक कर आये आँधी व पानी बरसात से जहां किसानों के अगली फसल को फायदेमंद है। वहीं गेंहू की फसल कटाई मड़ाई ढुलाई कर सहेज रहे किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
जिले में रविवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव हो गया। आसमान में काले बादल छा गए। और तेज आँधी पानी चक्रवात ओलावृष्टि के साथ रिमझिम बरसात होने लगी। जिससे गेंहू की फसल काटकर सहेज रहे किसानों की चिंता बढ़ गयी।