लॉक डाउन में भी नहीं मिल रहा गरीब को राशन
-कैसे चले सात लोगों का परिवार...?
- कोटेदार ने कहा- तुम्हारा राशन कार्ड कट गया है, नहीं मिलेगा राशन।
मिल्कीपुर, अयोध्या।
कोरोना महामारी के दौरान हुए लाक डाउन की वजह से गरीबों के सामने दो जून की रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की व्यवस्था तो की गई है। लेकिन लचर व्यवस्था एवं लापरवाह कर्मियों की वजह से गरीबों तक उसका वास्तविक लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है।
ताजा नमूना ग्राम घुरेहटा निवासी दलित हृदयराम का है।इन्हें जनवरी 2019 तक राशनकार्ड पर राशन दिया गया।लेकिन उसके बाद से इस परिवार को एक दाना राशन नहीं मिला है।
वर्तमान में लॉक डाउन की वजह से मजदूरी भी बंद हो गई है। हृदयराम के पीछे सात लोगों का परिवार है। अब ऐसे में उसे अपने बच्चों का पेट पालने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। और उसे कोई रास्ता नहीं सुझाई दे रहा है।
हृदयराम ने बताया कि उसकी पत्नी फूलपता के नाम से सात यूनिट का राशन कार्ड बनाया गया था और उसे राशन मिल रहा था।परन्तु जनवरी 2019 में कोटेदार ने कहा कि अब तुम्हें राशन नहीं मिलेगा। तुम्हारा राशन कार्ड कट गया है।गरीब हृदयराम ने बताया कि कई बार पुनः राशन कार्ड बनवाने के लिए कोटेदार के घर और सप्लाई कार्यालय का चक्कर लगाया। लेकिन राशन कार्ड नहीं बनाया गया। तब से वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन कर रहा था। लेकिन लॉक डाउन में काम धाम बंद होने की वजह से अब उसके सामने भोजन की समस्या मुंह बाए खड़ी है।