अवध विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

अवध विवि के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ


 


 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विवि के आवासीय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से प्रारम्भ है। स्नातक में ऑनलाइन आवेदन 27 जून तक कर सकेंगे, जिसकी शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित है। परास्नातक के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक कर सकेंगे तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जून निर्धारित है।


 


आवासीय परिसर में संचालित कला संकाय के अर्न्तगत स्नातक पाठ्यक्रमों में फाइन आर्टस, बीपीईएस, बी.लिब आईएससी, सोशल वर्क, जैनोलॉजी एवं विज्ञान संकाय के तहत स्नातक में बीएससी, बीसीए तथा कामर्स स्नातक के अन्तर्गत बीबीए है। परिसर के परास्नातक पाठ्यक्रमों में एमए, एमए योगा थिरेपी, एम.फिल इन सोशल वर्क है। विधि संकाय के तहत एलएलएम पाठ्यक्रम है।


विज्ञान संकाय के परास्नातक पाठ्यक्रम के अन्तर्गत एमएससी है। कामर्स के अर्न्तगत मास्टर ऑफ बिजनेस फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन एग्री बिजनेस, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन टूरिज्म मैनेजमेंट है।


परिसर में संचालित वोकेशनल पाठ्यक्रमों में बी.वोक इन जनसंचार एवं पत्रकारिता, बी.वोक इन टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी, बी.वोक इन फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नोलॉजी, बी.वोक इन बैचलर ऑफ परफॉमिंग आर्ट शामिल है। पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत वीएलएसआई डिजाइन, फैशन डिजाइनिंग, एरोमा टेक्नोलॉजी, योगा एण्ड आप्शनल थिरेपी शामिल है। अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में बीपीएड, एमपीएड, एमएड, एलएलबी (त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय केवल सम्बद्ध महाविद्यालयों हेतु) है। यूपीएसईई-2020 के माध्यम से बी.टेक तथा एमटेक में प्रवेश दिये जायेंगे।


विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विजेंदु चतुर्वेदी के माध्यम से आवासीय परिसर प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. विनोद श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि आवासीय परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन को देखते हुए प्रवेश परीक्षा करायी जायेगी। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। परिसर में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में अधिकतम पांच सीटें सेवारत सैनिकों-अधिकारियों के लिए आरक्षित होगी। प्रवेश के लिए आवेदन, सूचना, अर्हता एवं दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है।