उपजा द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाया गया भोजन

उपजा द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाया गया भोजन



 अयोध्या ।लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों में अयोध्या उपजा इकाई द्वारा अपने पत्रकारों की सुरक्षा के साथ-साथ जरूरतमंद असहाय लोगों को भोजन भी कराया जा रहा है । इसी क्रम में आज अयोध्या के नया घाट स्थित मंदिरों व सरयू तट पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया गया । उपजा अयोध्या इकाई  लाक डाउन के समय से ही अपने प्रयासों से निरंतर सामाजिक सेवा का कार्य कर रही है ।              


उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित के निर्देशन में तथा उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर संगठन  का मनोबल बढ़ा है तथा समाज सेवा में संलग्न होकर जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता की पूर्ति का पूरा प्रयास किया जा रहा है  । मीडिया प्रभारी राजेंद्र दूबे ने बताया कि उपजा अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में संगठन निरंतर गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करता चला आ रहा है ।              


भोजन वितरण में संगठन के राकेश तिवारी,मीसम खान, महेश शंकर,विवेक वर्मा,प्रभाकर यादव, चंद्रधर तथा समाज सेवी हनुमान गुप्ता, रजत गुप्ता,अरुण व लाला  ने सहयोग किया।