कोरोना : अवध विवि के कुलपति ने वीडियो कॉॅन्फ्रेंसिंग के जरिए अनुदानित प्राचार्यों से की बात
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। कोरोना वायस के संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन तथा इस अवधि में कार्यालय, शैक्षिक गतिविधियों एवं कोरोना से बचाव संबंधी उपायों को गतिशील बनाए जाने के उद्देश्य से डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं विवि के अधिकारियों के साथ शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बातचीत की।
कुलपति दीक्षित ने समस्त प्राचार्यों से उनके जनपद में कोरोना के संक्रमण के विषय में जानकारी प्राप्त की तथा उनसे इस संबंध में महाविद्यालय द्वारा जिला प्रशासन को किए जा रहे सहयोग के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। प्राचार्यों से अपने महाविद्यालय को मेडिकल स्टाफ व कोरोना मरीजों के लिए क्वॉरेंटाइन कक्षों को जिला प्रशासन को दिए जाने पर विचार विमर्श किया गया। प्रो. दीक्षित ने महाविद्यालय द्वारा इस देशव्यापी आपदा की स्थिति में महाविद्यालयों द्वारा जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान किए जाने की भी अपील की।
उन्होंने प्राचार्यों को महाविद्यालय के पास उपलब्ध संसाधनों से मास्क, सेनेटाइजर्स व अन्य किसी भी प्रकार से सहयोग प्रदान की जाने की बात कही। जिस पर समस्त प्राचार्यों ने सहयोग प्रदान की जाने की सहमति प्रदान की। कुलपति ने महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन निर्गत किये जाने के लिए निदेर्शित किया। जिससे उन्हें लॉकडाउन की स्थिति में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
प्रो. दीक्षित ने महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र छात्रों की सूची तैयार कर उसे जिला प्रशासन के साथ साझा करने के लिए कहा। जिससे आपातकाल की स्थिति में उनका सहयोग लिया जा सके।