जरूरतमंद लोगों को राशन और भोजन मुहैया करा रही है समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या । भारत में वर्तमान समय में 21 दिनो से लॉक डाउन होने के कारण शहर के तमाम गरीबो और बेसहारा लोगो की रोजी रोटी की समस्या बन आयी । इसको देखते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे तथा इस कार्य में सहयोग हेतु विभिन्न समाज सेवी संगठन भी गरीबो की सहायता के लिए आगे आए ।
सोमवार को अयोध्या की समाज सेवी संस्था समर्पण फॉउण्डेशन ट्रस्ट के द्वारा गरीबो और बेसहारा लोगो की सहायतार्थ सी आर ओ अयोध्या को राशन सामग्री दी गयी तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने लाक डाउन बढ़ने की स्थिति में आगे भी सहयोग करने की बात कही हैं।
संस्था के अध्यक्ष अतुल पाठक ने बताया कि सस्था के द्वारा गरीबो लोगो को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। इस अवसर पर मन्नू सिंह ,अनुराग श्रीवास्तव , गौरव बंगाली आदि उपस्थित रहे।