(पावन भारत टाइम्स संवाद)
सोहावल अयोध्या। तहसील सोहावल की ग्राम पंचायत (मुस्तफाबाद) बड़ागाँव में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति हरि ओम तिवारी द्वारा प्रदत्त खाद्यान चौकी इंचार्ज सत्ती चौरा राम अवतार राम तथा लेखपाल सुभाष चंद्र पांडेय ने अपने हाँथो 50 जरूरत मंद परिवारों में वितरित किया।
ज्ञातव्य हो के कोरोना बीमारी की आशंका में चल रही ताला बंदी से परेशान गरीब मजदूरों व बे सहारा लोगों ने फ़ोन पर श्री तिवारी से जब अपनी परेशानी की बात बताई तो उन्होंने तत्काल बड़ागाँव के बड़े किराना व्यवसायी राम जी गुप्ता को फ़ोन कर 50 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। प्रत्येक व्यक्ति को मिले खाद्यान पैकेट में 5 किलो चावल, 5 किलो आंटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नामक व 1 लीटर तेल मौजूद था।
हरि ओम तिवारी द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन को बड़ागाँव के चाणक्य पूरी मोहलल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में पहुंच कर चौकी इंचार्ज व लेखपाल ने अति निर्धन 50 परिवारों को उक्त राशन उपलब्ध करवाया। तिवारी के नेकी भरे इस कार्य से क्षेत्र वासियों में चहुँओर उनकी प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिध सैय्यद अमीर जाफरी,अर्जुन तिवारी,जितेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र तिवारी,प्रशांत तिवारी,राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा,आकाश तिवारी,मयंक तिवारी,सौरभ तिवारी,कुलदीप शुक्ला, राजन तिवारी,बंटी मिश्रा,राजेन्द्र मौर्या, राम जी तिवारी आदि लोग भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी तिवारी प्रतिदिन लोगों को खाद्य सामग्री भोजन सहित सभी तरह की मदद मुहैया करा रहे हैं। समाजसेवी तिवारी हर गरीब तबके के जरूरतमंद लोगों के लिए सदैव आगे खड़े रहे हैं। उनका कहना है कि राघव सरकार की कृपा से सब कुछ संभव है और सभी की मदद किया जाएगा।