(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या, 23 मार्च (हि.स.)। सोमवार को मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज खुला रहा। जबकि प्रशासन द्वारा जिले को लॉक डाउन कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय ना बंद किए जाने को लेकर कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। कई लोगों ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और जिलाधिकारी को मेल, व्हाट्सएप तथा ट्विटर के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। कोरोना के कहर के चलते पूरा देश सकते में आ गया है। आगामी दो अप्रैल तक सारे विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जितनी निजी संस्थाएं हैं उन पर भी ताला लग गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है कि कर्मचारी घर पर रहकर के ऑफिस का कार्य भी पूरा कर सकते हैं। लेकिन विश्वविद्यालय ऐसा करता नजर नहीं आ रहा है। जब विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रशासनिक अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।