कोरोना वायरस के खतरे को लेकर पुलिस की पहल
अयोध्या, 24 मार्च ( हि.स.)। जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए दुकानों के बाहर एक-एक मीटर पर चूने की रेखा बनाकर खरीदारी करने का प्रयोग शुरू किया है।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत आम जन से अपील करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पुलिस की एडवायजरी जारी की गई है। उन्होंने बताय कि कोरोना के खिलाफ ये लड़ाई जारी रहेगी। जानकारी ही बचाव है, सावधानियां ही सुरक्षित रहने का उपाय है। जिला प्रशासन व अयोध्या पुलिस आम जनता के साथ है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एक साथ इकट्ठा न हो, विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बचे। धारा 144 के नियमों का पालन करें। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों जैसे फार्मेसी, अस्पताल और दवा की दुकानें, फल, सब्ज़ी, किराना, कुकिंग गैस की सप्लाई, दूध के बूथ, एटीएम और बैंक, खाने की होम डिलिवरी की सुविधा बहाल है। इसलिए भीड़ लगाने की जरूरत नहीं। धारा 144 के नियम के उल्लघंन पर कार्रवाई की जायेगी। तिवारी ने कहा कि किराना दुकानों से आवश्यक वस्तुओं को लेने से पहले लाइन लगायें तथा आपस में एक मीटर की दूरी जरूर बनायें।
उन्होंने कहा कि यदि आपके आस पास कोई भी व्यक्ति हाल फिलहाल में विदेश से आया है व संक्रमित प्रतीत होता है तो तत्काल कन्ट्रोल रूम के नम्बर 9453116001 तथा 9415774433 और यूपी 112 पर भी सूचना दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त मीडिया सेल सीयूजी. नम्बर 7839860554 पर भी सूचना व लोकेशन शेयर कर सकते हैं। जिससे चिकित्सक टीम द्वारा उचित समय पर संक्रमित व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी मदद की जा सकें।