अयोध्या (हि. स.)। पत्रकारिता प्रतिभा खोज, निबंध प्रतियोगिता व शार्ट फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके अयोध्या के रहने वाले आयुष श्रीवास्तव ने जिले का नाम रोशन किया है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें सम्मानित किया। जिले में यह खबर लगते ही शनिवार को आयुष को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
आयुष श्रीवास्तव अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार व युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चन्द्र मोहन श्रीवास्तव के पुत्र है। आयुष गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय ग्रेटर नोएडा के एमजेएमसी पहले साल के छात्र हैं। प्रतियोगिता का आयोजन प्रेरणा विमर्श विरासत जनसंचार एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में गौतमबुद्ध विश्व विद्यालय में किया गया था। इसमें कुल दस हजार बहत्तर बच्चों ने प्रतिभाग किया था। प्रतिभाग करने वाले सभी वर्ग में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों को भी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, फिल्म अभिनेता गजेन्द्र चौहान सहित कई नामी गिरामी हस्तियों ने शुक्रवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि लक्ष्य का निर्धारण करने के उपरान्त की गयी मेहनत ही सफलता तक ले जाती है। विषय पर छात्र की रुचि उसे कामयाब बनाती है। आयोजन से आत्मविश्वास तो बढ़ा ही इसके साथ में आगे इस क्षेत्र में कुछ और करने की सोच भी बलवती हुई। अपनी इस सफलता का श्रेय आयुष ने विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर विजय शर्मा को दिया।