अयोध्या, 22 फरवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राम जन्मभूमि पर निर्णय के बाद पहली बार मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को रामनगरी का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट शनिवार को जारी हो गया है। सीएम योगी लगभग 4 घंटे अयोध्या में समय बिताएंगे।
उप निदेशक सूचना डा. मुरलीधर सिंह ने बताया कि तीन स्थलों पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी रविवार लगभग 10ः30 बजे अयोध्या हवाई पट्टी पर उतरेंगे। पहां से लगभग 11 बजे बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दर्शनगनर व सूर्यकुण्ड में आयोजित आरोग्य मेले में भाग लेंगे।
रामनगरी के फटिकशिला आश्रम के राम नाम जप में लगभग 11ः30 बजे जायेंगे तथा लगभग 12ः30 बजे सुग्रीव किला में जगत गुरू पुरुषोत्तमाचार्य के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके विग्रह का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है। दोपहर लगभग 13ः45 बजे हनुमानगढ़ी तथा लगभग 14 बजे श्री रामजन्मभूमि का दर्शन व पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सभी समारोह में समिलित होने के बाद लगभग 14ः35 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशाीष तिवारी के निर्देशन में 21 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियो की ड्यिूटी कार्यक्रम स्थल पर लगा दी गई है। उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि तीन स्थलों पर कार्यक्रम है। मीडिया कर्मी अपने-अपने संस्थान द्वारा निर्गत परिचय-पत्र या मान्यता प्राप्त पत्रकार मान्यता कार्ड के साथ कवरेज कर सकते हैं।