(पावन भारत टाइम्स संवाद)
लखनऊ।नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नियुक्त होने तक जनपद लखनऊ के कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने ग्रहण किया हैं।
अभी विगत दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ का तबादला कर दिया गया है। रावत की गिनती तेज़ पुलिस अधिकारियों में माना जाता है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे की राजधानी लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने को लेकर काफी गंभीर हो गए हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मुददे को लेकर पिछले दो दिनों में अधिकारियों के साथ वह आठ बार बैठक कर चुके हैं। वरिष्ठ सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। फैसला इस पर होना है कि गुड़गांव की तर्ज पर लागू किया जाए या मुंबई की तर्ज पर होगी।
डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के साथ एक घंटे से अधिक चली बैठक में मुंबई व गुड़गांव में लागू पुलिस कमिश्नर प्रणाली के मॉडल पर चर्चा की गई। इस बीच लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के स्थानांतरण के बाद यहां अब तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई थी। लिहाजा सरकार ने एसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत को लखनऊ एसएसपी का कार्यभार सौंपा है। ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि कमिश्नरी सिस्टम पर मंगलवार को कैबिनेट में हो कोई फैसला लिया सकता है। यूपी की राजधानी लखनऊ और एनसीआर के नोयडा शहर में प्रयोग के तौर पर कमिश्नरी सिस्टम वाली पुलिसिंग लागू की जा सकती है।