एस्सेल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

 


 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


बीकापुर-अयोध्या।तहसील क्षेत्र के एस्सेल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रामनगर मऊ मार्ग भैरोपुर टिकरा में शुक्रवार को  सातवां वार्षिक उत्सव  बड़े धूमधाम से  मनाया गया । 
कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि महंत गिरीश मणि त्रिपाठी कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ बच्चों के संस्कार का निर्माण भी होता है। शास्त्रों में गुरु  का स्थान भगवान से भी बड़ा है।  शिक्षा से ही व्यक्ति का नैसर्गिक विकास होता है, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां एक ओर बच्चों में छिपी प्रतिभा बाहर आती है वहीं देश की संस्कृति और परम्पराओं की रक्षा भी होती है। शिक्षा समाज में परिवर्तन का साधन है। शैक्षिक उन्नयन के बिनादेश का विकास सम्भव नहीं है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना दल नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि शिक्षा के अभिकरण पर प्रकाश डालते हुए जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संरक्षक अमरनाथ पाण्डेय ने ग्रामीणांचल में बालक/बालिकाओं के शैक्षिक विकास के लिए विद्यालय परिवार की सहभागिता के विषय में बताया। बच्चों ने कार्यक्रम रंगारंग व सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए जिसे देख कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावक व पदाधिकारी काफी खुश नजर आए, स्कूल में बच्चों ने धार्मिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भी भाग लिया और बच्चे प्रथम, द्वितीय, तृतीय  सम्मानजनक पुरस्कार भी वितरित किया।
    वही कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने खिचड़ी भोज भी खाया स्कूल के स्टाफ के साथ दूरदराज से भी लोग शामिल हुए।
      कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि महंत गिरीश मणी त्रिपाठी अपना दल नेता प्रमोद सिंह एवं नेता कक्कू पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया साथ ही बच्चों ने सभी सम्मानजनक अतिथियों के लिए स्वागत गीत गाकर सम्मान दिया ।
      इस मौके पर स्कूल के कक्कू पांडेय , पवनेश पांडेय, विपनेश पांडेय , गिरीश मणि त्रिपाठी अतिथियों के द्वारा गरीबों असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया।
     इस अवसर प्रधानाचार्य घनश्याम तिवारी, प्रबंधक विपिननेश पांडेय,  शिवाकांत कार्यक्रम का संचालन भोला शंकर शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विष्णु देव पांडे और पप्पू पांडे भरतकुंड केशन अरविंद त्रिपाठी बार के अध्यक्ष उमेश पांडे स्टेट से शिव सिंह विनय पांडे रमेश शुक्ला वकील सुरेंद्र पांडे आनंद पांडे रमाकांत दुबे ज्ञानेश्वर त्रिपाठी विद्यालय के प्रबंधक विपनेश पांडे के साथ काफी बच्चों को पुरस्कार देने का कार्य एसडीएम बीकापुर लव कुमार सिंह सहित स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।