( पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या ।अगस्तमुनि तिवारी प्रभारी निरीक्षक शाहगंज से थाना कोतवाली नगर भेजे गए।दिवाकर कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक शाहगंज बनाए गए। सुनील कुमार मौर्य प्रभारी चौकी बाबा बाजार से थाना पटरंगा भेजे गए ।द्रिवेश त्रिवेदी थाना पटरंगा से प्रभारी चौकी बाबा बाजार थाना मवई भेजे गए। जितेंद्र कुमार गुप्ता पुलिस लाइन से थाना पूराकलंदर भेजे गए।रवि शंकर सिंह थाना कोतवाली नगर से थाना रुदौली किया गया स्थानांतरण निरस्त थाना पूराकलंदर भेजे गए।