उद्योगपति हरिओम तिवारी की कंपनी ट्रू पावर ने बाजार में उतारा अपना वायर
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। उद्योगपति हरिओम तिवारी की कंपनी ट्रू पावर ने बाजार में अपना वायर उतारा हैं और डीलरशिप के लिए ऑफर भी शुरू किया है। बिजली के दुकानदार भी कंपनी सें सीधे वायर की खरीददारी कर सकते है । जिसके लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 9643825686 पर फोन कर ऑर्डर बुक करा सकते हैं ।
कंपनी के एमडी हरिओम तिवारी "राघवचरणानुरागी" ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या जनपद के लोगों को नियम व शर्तों में छूट दी जाएगी । उन्होंने बताया कि ट्रू पावर देश की प्रमुख विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी हैै।