श्रमिक दिवस पर समाजसेवी द्वारा मजदूरों को मिली मदद और कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
मिल्कीपुर,अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम नियामतपुर के युवा समाजसेवी सुधीर तिवारी द्वारा श्रमिक दिवस पर लाक डाउन के दौरान तंगी से जूझ रहे गरीब मजदूर परिवारों को इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव के हाथों खाद्य सामग्री का वितरण करवाया।साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ रात दिन संघर्ष कर रहे कोरोना वारियर्स के रूप में पुलिस वालों का अपने सहयोगियों के माध्यम से अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान भी किया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव का टिप्स देते हुए मास्क का वितरण भी किया गया।
इनायतनगर थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह व हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी प्रभारी राजेश यादव के साथ एसएसआई उपेन्द्र प्रताप सिंह, एसआई आशीष वर्मा एवं कोरोना योद्धा के रूप में हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के समस्त स्टाफ को सम्मानित किया गया। मजे की बात रही कि आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
समाज व क्षेत्र के जागरूक लोगों का इस महामारी में गरीबों व असहायों की जरूरत पूरा करने के क्षेत्र में समर्पण सराहनीय है। समाजसेवी सुधीर तिवारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में ग़रीबों की मदद से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है।इस कार्यक्रम में शैलेंद्र उर्फ नितिन पाठक, लवलेश मिश्रा, यूको बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक दूबे,पंकज तिवारी, सज्जन कुमार उर्फ काले पाठक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।