मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया शेल्टर होम के औचक निरीक्षण
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
बहराइच। पयागपुर तहसील क्षेत्र में मामराज बालिका विद्यालय नूरपुर, रामप्रकाश इंटर कालेज सुहेलवा व महाराजा बलभद्र महाविद्यालय बनकटा में स्थापित शेल्टर होम का शुक्रवार को देवीपाटन मंडल के मण्डलायुक्त महेंद्र कुमार व डीआईजी राकेश सिंह ने औचक निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण में अधिकारियो ने किचन में बन रहे भोजन की व्यवस्था परखी और क्वारन्टीन लोगो से बातचीत कर प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी भी लिया । मौके पर मौजूद नोडल को मंडलायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी केपी भारती, तहसीलदार अमरचंद वर्मा, नायब विनीत सिंह, चिकित्साधीक्षक डॉ एन बी जायसवाल, डॉ सन्दीप मिश्रा ,बीडीओ रंजन लाल , थाना अध्यक्ष राजकुमार सरोज , बीपीएम अनुपम शुक्ल सीएचओ आशीष राय सहित राजस्व कर्मी स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।