लाक डाउन: डीनेव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बाहर कर दिया 46 कर्मचारी
लखनऊ। बहुराष्ट्रीय कंपनी डीनेव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को अपने 46 कर्मचारियों को कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया ।कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि मालिक आने ना तो उन्हें पहले कोई सूचना दी और ना ही एडवांस में उनकी सैलरी दी गई। अब लाडा उनके समय में वह बेरोजगार होकर कहां जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि डीनेव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में गूगल के नवलेखा काम देखती है। नवलेखा के माध्यम से समाचार पत्रों के बने वेब पोर्टल पर जुड़े लाखों प्रकाशक अपना समाचार प्रतिदिन प्रसारित करते हैं। गूगल नेम समाचार पत्र प्रकाश को को वेब पोर्टल के प्लेटफार्म पर नवलेखा के माध्यम से सुविधा दे रखी है।
कोरोना वायरस महामारी के इस कठिन समय में कंपनी
अपने कर्मचारियों के हितों को बढ़ावा देना चाहिए। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार नोएडा की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी "डीनेव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड" ने अपने पैन इंडिया के 46 कर्मचारी, जो "गूगल नवलेखा" प्रकाशक का कार्य कर रहे हैं, कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें बाहर कर दिया। जिसकी वजह से नवलेखा से जुड़े प्रकाशकों के सामने बहुत बड़ी़ समस्या आ गई है ।