कोरोना का चित्र बनाकर स्वयंसेवकों ने दिया संदेश

कोरोना का चित्र बनाकर स्वयंसेवकों ने दिया संदेश



(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। धर्म नगरी अयोध्या के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उदया चौराहे पर कोरोना का चित्र बनाकर उस पर लिखा 'कोरोना से डरो ना' व 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें' जैसे तमाम स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।



रविवार को इस मौके पर संघ के महानगर प्रचारक अनिल ने बताया  कि महानगर के प्रमुख प्रमुख चौराहों पर आम जनता को जागरूक करने के लिए चित्र बनाए जा रहे हैं जिनके माध्यम से आरोग्य ऐप, स्वच्छता, महामारी के बचाव से संबंधित जानकारियां जनता तक आसानी से पहुंच सकेंगी क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए संयम सतर्कता और जागरूकता बहुत ही आवश्यक है।


उदया चौराहे पर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करने के लिए महानगर प्रचारक  के साथ प्रांत महाविद्यालयी विद्यार्थी प्रमुख प्रोफेसर रमापति मिश्र, महानगर सहकार्यवाह  राहुल , महानगर के सेवा प्रमुख संतोष , बौद्धिक प्रमुख डॉ सुधीर, नगर कार्यवाह बालेंद्र, अमित शंकर, अजय विक्रम के अलावा श्यामधर  व अन्य लोग उपस्थित रहे।