जेएनपी एण्ड कम्पनी के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को‌ भोजन वितरित किया गया

 जेएनपी एण्ड कम्पनी के द्वारा  प्रवासी श्रमिकों को‌ भोजन वितरित किया गया


- मानवता की पेश की जा रही है बड़ी मिसाल



(विष्णु नारायण पांडेय)
कुशीनगर । कुशीनगर जिले में गर्व से सर ऊंचा करने व मानवता की बड़ी मिसाल देखने को मि ल रहीं है।भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर जो बिहार बॉर्डर के पास में स्थित है। 
बुद्ध नगरी कुशीनगर के मेन गेट के‌ सामने हाईव पर जेएनपी एण्ड कम्पनी के द्वारा दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों को भोजन वितरण किया गया। प्रवासी श्रमिकों का पलायन बहुत तेजी से हो रहा है ट्रेन यातायात बसों का परिचालन ना होने के कारण श्रमिकों को काफी दिक्कतें आ रही हैं  कोई पैदल ,ट्रक, साइकिल या जैसे भी हो घर पहुचने की अभिलासा के चलते ये परेशानिया होरही है।


 


 



 कंपनी के मालिक विकास कुमार जायसवाल  ने   को बताया कि प्रवासी श्रमिकों को भोजन  वितरण का कार्य 17 मई तक किया जाएगा । जो भी प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों से आ रहे हैं, उनके भोजन व पानी देने की व्यवस्था  उपलब्ध रहेगी ।


 


 



जिस में कम्पनी के डायरेक्टर विकास जायसवाल और विशाल जायसवाल और कम्पनी के कार्यकर्ताओं व व्यवस्थापक शिवसागर जायसवाल, नन्दू गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, नन्द किशोर प्रसाद, सनी गुप्ता, राधेश्याम मद्धेशिया, विष्णु नारायण पाण्डेय की उपस्थिति में भोजन वितरण किया।