- अयोध्या व बलिया जिलाध्यक्ष होंगे सम्मानित।
- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शुरू किया देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान।
- विभिन्न जिला व प्रदेश इकाइयों से आए अनेक उपयोगी सुझाव और विचार।
-
महासंघ की केंद्रीय संचालन समिति के सामने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने का आया प्रस्ताव।
अयोध्या/प्रयागराज।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर ऑनलाइन विचार सुझाव बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पत्रकारों ने रखा। गहन समीक्षा के पश्चात केंद्रीय संचालन समिति ने कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई और शीघ्र ही उनके क्रियान्वयन के प्रति अपनी संस्तुति प्रदान की।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में ऑनलाइन संपन्न हुई इस बैठक का संचालन राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय ने किया। जिसमें कई प्रकोष्ठों सहित विभिन्न राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता से विचार व सुझाव देकर महासंघ को आगे बढ़ाने के लिए अनेक उपयोगी प्रस्ताव रखे। राष्ट्रीय महासचिव कार्यालय श्याम सुंदर सिंह पटेल एवं अनुशासन व जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी जगदंबा प्रसाद शुक्ला ने ऑनलाइन उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का संयुक्त रूप से स्वागत किया।ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से जिन विषयों पर चर्चा और सुझाव आमंत्रित किए गए। उनमें सर्वप्रथम
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि सक्रिय और समर्पित साथियों को राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थान मिलना चाहिए तथा जो पूरी तरह निष्क्रिय और कभी किसी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए उन्हें पद मुक्त करके अन्यत्र समायोजित करना चाहिए।
इसके पश्चात उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की प्रांतीय इकाइयों के पुनर्गठन पर चर्चा में भाग लेते हुए जिलाध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश मिश्र ने एवं प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव रखा कि जिला इकाइयों के विशिष्ट सक्रिय एवं कई वर्षों के कार्यकाल पूरा कर चुके सम्मानित जिलाध्यक्षों को मंडल व प्रदेश में स्थान दिया जाए।
महासंघ के सभी प्रकोष्ठों को सक्रिय करके अधिक से अधिक पत्रकारों के लिए उपयोगी बनाए जाने पर सुझाव रखते हुए सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि प्रकोष्ठों में जिम्मेदार पदाधिकारियों को जगह मिलनी चाहिए। जो प्रकोष्ठ निष्प्रभावी हैं उन्हें प्रभावशाली बनाने के लिए वहां नियुक्त प्रभारियों को स्थानापन्न करने की आवश्यकता है।
सामूहिक दुर्घटना बीमा को तत्काल प्रभाव से क्रियान्वित करने की योजना को क्रियान्वित करने के लिए सदस्यों ने बीमा राशि बढ़ाने तथा अतिशीघ्र इसके अनुपालन पर जोर दिया। अनेक सदस्यों ने प्रस्ताव रखा कि सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना में दो लाख रुपए के स्थान पर न्यूनतम पांच लाख रुपए का बीमा किया जाय।
सर्वाधिक महत्वपूर्ण विषय परिचय पत्र को लेकर अनेक सदस्यों और पदाधिकारियों को चिंता मुक्त करने के लिए
तत्काल परिचय पत्र दिए जाने की व्यवस्था पर विचार किया गया।सदस्यों ने कहा कि परिचय पत्र वितरण में जो विलंब होता है। उसे तत्काल समाप्त किया जाए और सदस्यता फार्म प्राप्त होने के एक सप्ताह बाद परिचय पत्र दे दिया जाए। जिस पर केंद्रीय संचालन समिति ने अपनी सहमति जताई और बताया कि वर्ष 2021 से परिचय पत्र का प्रारूप बदला जा रहा है। जिसमें सभी सदस्यों को तत्काल परिचय पत्र दे दिए जाएंगे। बताया गया कि सभी जिलाध्यक्ष जिस दिन अपना फार्म पूर्ण रूप से शुल्क सहित कार्यालय में लेकर आएंगे। उसी दिन में परिचय पत्र लेकर वापस जाएंगे। इस व्यवस्था से सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
इसके बाद महासंघ की ओर से समय-समय पर दिए जाने वाले सम्मान पत्र को भी बढ़ाने की मांग आम सहमति से स्वीकार कर ली गई। राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी शिवकुमार जालौन के प्रस्ताव पर स्वर्गीय बीएल जालौन स्मिथ सम्मान इस वर्ष 30 मई को दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 30 मई पत्रकारिता दिवस को कई अन्य अनेक सम्मान दिए जाने की संस्तुति की गई।
इसी के साथ-साथ मासिक पत्रिका के नियमित प्रकाशन में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की गई। और सभी सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे प्रति महीने की 15 तारीख तक अपनी सामग्री और अपना विज्ञापन सहयोग अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। पत्रिका के बारे में निर्णय लिया गया कि अब सभी सदस्यों को एवं महासंघ के जितने भी प्रांतीय जनपदीय समूह बने हुए हैं सबको पत्रिका ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।
उपरोक्त विषयों के साथ-साथ नारद जयंती के अवसर पर एक विशेष योजना का शुभारंभ किया गया। जिसे 'एक समाचार-एक सदस्य योजना' का नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारियों को 9 मई से लेकर 9 जुलाई के बीच अपने स्वयं के हेड से अपने संबंधित समाचार अथवा चैनल में महासंघ का एक समाचार अनिवार्य रूप से प्रकाशित और प्रसारित करना जरूरी है। इसके साथ ही इसी योजना में प्रत्येक सदस्यों और पदाधिकारियों को एक सदस्य भी बनाना अनिवार्य किया गया है। इन दो महीनों में सर्वाधिक योगदान देने वाले सदस्य अथवा पदाधिकारी को महासंघ के स्थापना दिवस 15 जुलाई को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई 2020 को महासंघ का 21 वां स्थापना दिवस पूरे देश भर में मनाया जाएगा।
इस वर्ष 9 मई 2020 से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान शुरू करने जा रहा है। यह सम्मान भी स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा और इसकी घोषणा प्रतिवर्ष नारद जयंती के अवसर पर की जाएगी।
जिलाध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी और जिलाध्यक्ष बलिया मधुसूदन सिंह को विशेष सक्रियता के लिए सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है।