(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिये अथक प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशंसनीय कार्यों में दिन रात लगे पुलिस कर्मियों को भी संक्रमण का खतरा बराबर बना रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक आफ बडौदा के अधिकारियों द्वारा सामाजिक दायित्व निर्वहन करते हुए अयोध्या पुलिस के कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाव के लिये दो हज़ार मास्क एवं 25 लीटर सेनेटाइज़र गुरुवार को प्रदान किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की सलाह पर बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख निहार रंजन प्रधान द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया को उनके कार्यालय में पुलिस कर्मियों के उपयोग हेतु मास्क एवं सेनेटाइज़र प्रदान किया गया ।क्षेत्राधिकारी ने बैंक के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रबंधक का आभार व्यक्त किया।