अयोध्या : पंडित कल्कि राम ने प्रधानमंत्री की सफलता के लिए 1008 कमल पुष्पों से की यज्ञाहुती

 


अयोध्या : पंडित कल्कि राम ने प्रधानमंत्री की सफलता के लिए 1008 कमल पुष्पों से की यज्ञाहुती 



(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयाेध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की सफलता के निमित्त 11 दिवसीय तन्त्रोक्त विष्णु महायज्ञ के पंचम दिवस मंगलवार को दो गज की दूरी (सोशल डिस्टेंस) का ध्यान रखते हुए रामादल मुख्यालय पर 1008 कमल पुष्पों से यज्ञाहुति दी गई। 



महानुष्ठान संयोजक पण्डित कल्कि राम ने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध एकान्तवास में रहकर सनातन धर्म की अमोघ, अभेद्य, आध्यात्मिक शक्तियों के आवाहन का सबसे सुनहरा अवसर लाकडाउन के रूप में मिला हुआ है। इसका भरपूर लाभ उठायें। कोरोना संक्रमण के समूलनाश काे लेकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के विरुद्ध षडयंत्र रचने वालों का पूर्ण सामाजिक बहिष्कार करने का भी संकल्प लें। सोशल मीडिया पर सरकार विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली बातें करने वालों को तुरन्त ब्लाक करें। क्योंकि यह समय परिस्थितियों को मानवीय सभ्यता के अनुकूल करने का है। 



प्रतिदिन हो रहा हवन पूजन ।