उप्र: प्रयागराज से कुशीनगर छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 27 लोग घायल

उप्र: प्रयागराज से कुशीनगर छात्रों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 27 लोग घायल



- सीएम योगी ने डीएम व एसएसपी को घायलों का समुचित उपचार कराने के दिए निर्देश



-ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल


 



- कम चोट खाए 15 छात्र-छात्राओं को रोडवेज  बस से कुशीनगर के लिए भेजा गया


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या।प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर बुधवार की भोर में हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर व ड्यूटी पर तैनात सिपाही सहित 27 प्रतियोगी छात्र घायल हो गए। बस में 25 छात्र-छात्राएं सवार थे।


घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार सीएचसी बीकापुर में कराने के बाद गंभीर रूप से घायल 11 छात्र-छात्राओं को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जहां सभी का इलाज चल रहा।  कम चोट खाए 15 छात्र-छात्राओं को रोडवेज की बस से कुशीनगर के लिए भेज दिया गया है।


 


 बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक स्थिति में बताई जा रही है। प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर बस कुशीनगर जा रही थी।


इस हादसे का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने निर्देश भी दिए हैं।


मिलीं जानकारी के अनुसार छात्र छात्राओं को उनके गृह जनपद कुशीनगर छोड़ने के लिए बस  प्रयागराज से आ रही थी।सुल्तानपुर जनपद क्रॉस करते ही बस जब अयोध्या जनपद क्षेत्र में पहुंची, तब प्रयागराज हाईवे पर कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के बिलारी के पास रोडवेज बस आगे ट्रक जा रही ट्रक में  पीछे टकरा गई।बताया जाता है कि बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। बस अयोध्या जनपद में हादसे का शिकार हो गई। घायलों में अनुपमा जयसवाल ,यासमीन जहां ,सत्य प्रकाश पाण्डेय, सर्वेश ,जीनत ,पूनम कुमारी ,अली राज, देवव्रत सिंह हुसैन अंसारी ,मेराज ,राहुल कुशवाहा व रजिया खातून शामिल है।


 जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने बेहतर इलाज के लिए सीएमएस को निर्देशित किया और घायल छात्र छात्राओं की हालचाल जाना। 


lलॉक डाउन में फंसे छात्र छात्राओं को प्रयागराज से उनके गृह जनपद कुशीनगर ले जा रही रोडवेज बस अयोध्या जनपद में कोतवाली बीकापुर में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 25 छात्र छात्राओं समेत 27 लोग घायल हुए हैं। जिनमें 10 छात्र छात्राओं समेत बस ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कम चोट खाए 15 छात्र-छात्राओं को रोडवेज की बस से अयोध्या कुशीनगर के लिए भेज दिया गया है।