उपजा ने वितरित किया जरूरतमंदों को भोजन

उपजा ने वितरित किया जरूरतमंदों को भोजनand


 (पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या ।  यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई के द्वारा कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों को उनके बीच जाकर भोजन का वितरण किया गया ।



उपजा अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में अयोध्या के चक्रतीर्थ स्थित काशीराम कॉलोनी में जरूरतमंदों गरीब परिवारों के बीच भोजन का वितरण किया । भोजन वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन किया गया। संगठन अपने पत्रकारों के लिए भी उनकी सुरक्षा के लिए मास्क व गलब्ज का भी वितरण किया। भोजन वितरण में संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता प्रभाकर विवेक वर्मा चंद्र घर नौशाद आलम  रामतीर्थ विकल सहित तमाम पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे।