तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे रुदौली निवासी मौलाना और उसके बेटे का दुबारा भेजा गया सैंपल
अयोध्या,02 अप्रैल (हि. स.)। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में दिल्ली में निजामुद्दीन तब्लीगी जमात से शामिल होकर लौटे रुदौली तहसील निवासी मदरसा संचालक और मस्जिद के मौलाना व उनके पुत्र सहित 28 लोगों को निगरानी वार्ड में बुधवार से लाकर रखा गया है। जिसमें मौलाना व उनके बेटे के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे। बेटे की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई और मौलाना की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बेटे का सैंपल गुरुवार को दोबारा जांच के लिए भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटे रुदौली निवासी मौलाना के कोरोना की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। अब जांच के लिए दोबारा नमूना भेजा गया है। मौलाना के परिवार के शेष 24 लोगों में कोई लक्षण न होने से उनकी जांच नहीं कराई गई है और इन सभी को मेडिकल कॉलेज के निगरानी में रखा गया है। शहर के एक अन्य व्यक्ति का भी सैंपल भेजा गया है।जिसे निगरानी में रखा गया है।