सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने वितरित किया मास्क और सैनिटाइजर

"उम्मीद एक आस " के  जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने वितरित किया मास्क और सैनिटाइजर 


 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या  ।  वैश्विक महामारी के दौर में "उम्मीद एक आस " सेवा संस्थान के जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं विद्या कुंड वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि  अभिषेक सागर  के नेतृत्व में लगातार शनिवार को भी  लाक डाउनक के 15 वे दिन अयोध्या महानगर के  मोहल्लों एवं बस्तियों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करके उनको  मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया।


संस्थान के जिला प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने बताया कि


शासन प्रशासन के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिदिन लोगो को प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने बताया की उम्मीद के सभी सदस्य गण अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं । लॉक डाउन की स्थिति सामान्य होने तक संस्था के राहत केसभी अभियान सुचारू रूप से चलते रहेंगे ।