श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना महामारी से जंग के लिए 11 लाख रुपए का डीएम को दिया चेक
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कोरोना महामारी  से जंग के लिए 11 लाख रुपए का डीएम को दिया चेक  

 

(पावन भारत टाइम्स संवाद)

अयोध्या । कोरोना महामारी से जंग में अब राम मंदिर निर्माण के लिए बने  श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने  भी अपना योगदान सुनिश्चित किया है । सोमवार को ट्रस्ट की ओर से 11 लाख रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम जिलाधिकारी अनुज झा को सौंपा गया है। लाॅकडाउन के चलते श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का कार्य फिलहाल के लिए स्थगित कर चुका है और अपनी 4 अप्रैल को होने वाली बैठक पहले ही स्थगित कर चुका है।

 अब रामलला के मंदिर निर्माण से पहले ट्रस्ट ने वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में सहयोग दिया है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय , ट्रस्टी राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र और ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र की मौजूदगी में 11 लाख रुपए का चेक जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा गया है। श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र की ओर से दी गई राशि कोरोना पीड़ितों और बंदी के चलते संकट में आए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए है।

 

जिलाधिकारी झा को ट्रस्ट की ओर से दिया गया चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा।

 इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि देश संकट की स्थिति में है। ऐसे में ट्रस्ट महामारी से निपटने के लिए सहयोग कर रहा है। आज 11 लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी अनुज झा को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए दिया गया है। विहिप उपाध्यक्ष व राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री  राय ने लोगो से अपील किया कि सभी लोगो को कोरोना संक्रमण के खिलाफ अपना सहयोग देना चाहिए ।