श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट को किशोर कुणाल ने दो करोड़ का चेक दिया
श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट को किशोर कुणाल ने दो करोड़ का चेक दिया

कोरोना वायरस को लेकर मंदिर निर्माण हुआ स्थगित 

 

अयोध्या, 02 अप्रैल (हि.स.)। राम मंदिर निर्माण के लिए पटना बिहार निवासी किशोर कुणाल सेवानिवृत्त आईपीएस ने श्री महावीर स्थान न्यास समिति की ओर से “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र“ को दो करोड़ रुपये का चेक दिया। रामनगरी के कारसेवक पुरम में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुवार को राम जन्मोत्सव पूरे रीति रिवाज से मनाया गया। जबकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते राम मंदिर निर्माण के कार्य को पहले ही स्थगित किया जा चुका है। 

 

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 2400 सुरक्षा कर्मियों को पहली बार महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना ने प्रसाद की व्यवस्था किया। महावीर मंदिर ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए पटना बिहार निवासी किशोर कुणाल सेवानिवृत्त आईपीएस ने श्री महावीर स्थान न्यास समिति की ओर से “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र“ को दो करोड़ रुपये का चेक इलाहाबाद बैंक पटना शाखा में दान स्वरूप भेंट किया। ट्रस्ट मंत्री चंपत राय ने इसके लिए किशोर कुणाल को प्रणाम करते हुए अनेकों आभार ज्ञापित किया। कहा कि आज से राम मंदिर का दान खाता खोल दिया गया है। भारतीय स्टेट बैंक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का दान खाता खुला है। जिसमें सेविंग और करेंट दो अकाउंट खोले गए। बचत खाता सं. 39161495808, चालू खाता सं. 39161498809 है। 

 

उल्लेखनीय है कि गत 25 मार्च को नव संवत्सर पर राम जन्म भूमि के निर्माण में प्रथम चरण पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला को अस्थाई मंदिर में विराजमान कराकर श्रीराम जन्मभूमि 236 ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को 11 लाख रुपए का चेक अपने व्यक्तिगत खाते से दिया था। राम लला के लिए उससे दो दिन पूर्व अयोध्या राजा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी परिसर रिसीवर बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने राजस्थान के कारीगरों द्वारा लगभग तीन किलो के चांदी का सिंहासन छत्र सहित बनवाकर ट्रस्ट में समर्पित किया था। जिस पर अनुष्ठान पूर्वक भगवान राम लला विराजमान हैं।