अयोध्या भले ही तमाम तरह की बंदिशें लगाई गई हो लेकिन भगवान के किसी भी आयोजन में अयोध्या कि लोग न शामिल हों ऐसा नहीं हो सकता जिस का नजारा आज अयोध्या की सड़कों पर देखने को मिला दरअसल अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाई जाने की तैयारी थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह उत्सव लोगों के घरों तक ही सिमटकर रह गया। और कोई भी भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए मंदिरों तक नहीं पहुंच सके लेकिन शाम होते ही भगवान श्री रामलला का जन्मोत्सव को लेकर लोग अपने घरों के सामने वह छतों पर दीप जलाकर पूरे अयोध्या को रोशनमय कर दिया। छाती घर घर में भगवान श्री राम के चित्रपट पर आरती भी की। जबकि पूर्व में ही रामनवमी पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्री राम महोत्सव के अंतर्गत देश भर के लाखों राम राम भक्तों से अपने घरों पर भगवान श्री राम की आरती व भव्य दीप प्रज्वलन आवाहन किया था जिस का नजारा अयोध्या के साथ ही देश की लाखों घरों में भी बना रहा।
श्री राम का जन्मोत्सव की संध्या पर दीपो से जगमग हो उठी राम नगरी
श्री राम का जन्मोत्सव की संध्या पर दीपो से जगमग हो उठी राम नगरी
अयोध्या । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव की संध्या पर राम नगरी दीपो से जगमग हो उठी। यहां के मठ मंदिरों में गुरुवार को चैत्र शुक्ल नवमी तिथि पर धूमधाम से भव्य आयोजन गया। लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह आयोजन मंदिरों के अंदर ही सिमट कर रह गया तो वहीं शाम होते ही भगवान श्री रामलला के जन्मोत्सव अद्भुत नजारा रहा और पूरी अयोध्या को दीपों से सजा दिया गया।