शिक्षक नेता ने माता को तेरहवीं को बनाया यादगार

शिक्षक नेता ने माता को तेरहवीं को बनाया यादगार


सोहावल -अयोध्या।


सोहावल विकासखंड की ग्रामपंचायत बभनियावां निवासी शिक्षक नेता ज्ञान स्वरूप सिंह ने अपने माता जी की तेरहवीं के अवसर पर लॉक डाउन के चलते दरवाजे पर भीड़ ने इक्कट्ठा होने पाये इसलिये लंच पैकेट बनवाकर गरीबों में बंटवाने के लिये प्रशासन के सुपुर्द कर दिया। ज्ञातव्य हो कि ज्ञानस्वरूप सिंह जी की माता जी का बीमारी के चलते 13 दिन पहले निधन हो गया था। जिनका तेरहवीं संस्कार कल सम्पन्न होने था। इस अवसर पर शिक्षक नेता ने कोरोना के चलते चल रहे लॉक डाउन का सम्मान करते हुये।दरवाजे पर ब्राह्मणों व विरादरी को  भोज के लिये इक्कट्ठा न करके काफी संख्या में लंच पैकेट बनवाकर सोहावल तहसीलदर विजय कुमार सिंह व आपूुर्ति  निरक्षक मनोज कुमार सिंह को सौंप दिया। ई दोनों अधिकारियों ने लंच पकैट ले जाकर सोहावल रेलवे स्टेशन के पास टिके भूख से पीडित बंजारों के बीच वितरित कर दिया। ज्ञानस्वरूप सिंह के उस कार्य से क्षेत्रीय जनता उनकी प्रशंसा कर रही है।