शबे बारात -अपने-अपने घरों में ही खुदा की इबादत करनेे की अपील
शबे बारात -अपने-अपने घरों में ही खुदा की इबादत  करनेे की अपील

 

(संवाददाता)

 

बीकापुर -अयोध्या । किलर कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिए शबे बारात पर्व को लेकर बीकापुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई । बैठक में एसडीएम बीकापुर  जयेंद्र कुमार ,क्षेत्राधिकारी पुलिस वीरेंद्र विक्रम , इंस्पेक्टर इंद्रेश कुमार यादव ने बैठक में आए  सभी  मौलाना बंधुओं से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया तथा शबे बारात पर्व पर सोशल डिस्टेंस  का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही खुदा की इबादत  करनेे की अपील की है । बैठक में ग्राम प्रधान मोहम्मद मुस्लिम शेख बीकापुर जामा मस्जिद  के संरक्षक  आबाद अहमद खान फलाहुल मुस्लमीन सोसाइटी सोनखरी के मैनेजर मोहम्मद अहमद सहित करीब दर्जनभर मुस्लिम भाइयों ने भाग लिए बैठक में सोशल डिस्टेंस का भी अनुपालन किया गया ।