सासंद ने कहा, नौ मिनट जले दीपक से एकजुटता का भाव होगा प्रकट
-सभी पदाधिकारियों से पीएम का संदेश हर कार्यकर्ता तक पहुंचाने की अपील की
अयोध्या, 04 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री द्वारा 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति के जागरण के लिए पांच अप्रैल को नौ बजे नौ मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती या मोबाईल की फ्लैश लाईट व टार्च की रोशनी जलाने की अपील को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फोन पर वार्ता की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पार्टी कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक प्रधानमंत्री का सदेश पहुंचाने का निर्देश दिया।
सांसद लल्लू सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश देशवासियों के भीतर एकजुटता का भाव जागृत करेगा। इससे मन में सकारात्मक उर्जा का संचार होगा। लाकडाउन से प्रत्येक व्यक्ति दूसरां की दिक्कतों का न सिर्फ अहसास करेगा बल्कि उसे दूर करने में अपनी सकारात्मक भूमिका को तय करेगा। अंधकार को त्याग कर प्रकाश के मार्ग पर बढ़ना एक प्रकार की साधना है। आपदा की इस घड़ी में यह साधना हमें सबको साथ लेकर चलने की ओर अग्रसर करेगी। हमारी एकजुटता कोरोना वायरस से संघर्ष को निर्णायक मोड़ पर ले जायेगी। यह तमसों मां ज्योर्तिगमय की अवधारणा को सम्बल प्रदान करेगा।