रामजन्मभूमि निर्माण के नाम पर फर्जी खाता में अनुदान और सोशल साइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रामजन्मभूमि निर्माण के नाम पर फर्जी खाता में अनुदान और सोशल साइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

-ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय की अपील फर्जी लोगों द्वारा मांगे गए चंदे से सजग रहें

 

अयोध्या।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने लोगों से अपील किया है कि रामजन्मभूमि निर्माण के नाम पर फर्जी खाता से सावधान रहें। इस खाता के जरिये मांगे जा रहे अनुदान और चांदा से सावधान और सजग रहे। 

 

 गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के नाम पर फर्जी खाता के सहारे रामजन्मभूमि निर्माण के नाम पर अनुदान मांगा जा रहा था। श्रद्धालु राम भक्तों से फ्रॉड करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट भी बना लिया है। जिसके खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

 

इस मामले में पुलिस गंभीरता के साथ जांच में जुटी है। गूगल पे के माध्यम से लोगों से चंदा मांगने पर इसका खुलासा हुआ। फर्जी वेबसाइड में ट्रस्ट के लोगों को भी यूज किया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट दिल्ली में बनाया गया है। 

 

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बताया कि फर्जी वेबसाइट व ट्विटर अकाउंट से मांगे गए चंदे से लोग सजग रहें। फर्जी अकाउंट खोलने पर राम जन्म भूमि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। अब पुलिस अपना काम करेगी।