(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर रामकोट के महंत राघवदास राम नवमी के दिन राम लला के जन्म के बाद जगन्नाथ भगवान के सामने राम नगरी के 2000 गरीबों को आटा, दाल ,चावल ,सब्जी और मसाला, एक एक साड़ी देकर अपना संकल्प पूरा करेंगे।
महंत राघवदास महराज ने बताया कि जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट ने अपने भक्तों के सहयोग से इस समय गरीब
जरूरतमंद गरीबों के सहयोग में कुछ राशन सामग्री
वितरित करेंगे। राम जन्म के दिन लगभग 2000 गरीबों आटा दाल चावल सब्जी और मसाला एक एक साड़ी देने का संकल्प हुआ है । जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट आप सब से सहयोग की कामना करता है करता है। आप सब से जितना सहयोग बने इन जरूरतमंद गरीबों के सहयोग में आगे आए।