अयोध्या धाम। श्रीराम लला अपनी जन्मभूमि पर प्रिय अनुज भाईयों के साथ विराजमान हैं। आप सभी का प्रभु कल्याण करें।
🌻दिव्य दर्शन🌻
रविवार 12 अप्रैल 2020
श्रीराम भक्तों का है संकल्प
🌺
लोकाभिरामं रणरङ्गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
कारुण्यरुपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥
🌺🌻🌺🌼🌺🌼
मैं सम्पूर्ण लोकों में सुन्दर तथा रणक्रीडा में धीर, कमलनेत्र, रघुवंश नायक, करुणाकी मूर्ति और करुणाके भण्डार रुपी श्रीराम की शरण में हूं ।
🌻🌻🌻🌻🌻