राज्य भंडारण निगम के एम डी ने पीएम राहत कोष में दिये 51 लाख की मदद
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
लखनऊ।इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस महामारी से जीतने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश के लिए लोगो ने मदद का हाथ बढ़ाया है और प्रतिदिन राहत कोष में भारत वासी मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
पीएम मोदी कि अपील के बाद कई लोगो ने पीएम राहत कोष में बढ़चढ़ कर आर्थिक मदद के नाम पर दान किया है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम ने भी आर्थिक सहायता का हाथ बढ़ाया है, निगम ने 51 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किए है। वहीं भंडारण निगम के एम डी श्रीकान्त गोस्वामी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दान किया है, व निगम कर्मियों की ओर से एक दिन का अनुमानित वेतन रुपया 11,15,167.00( ग्यारह लाख पन्द्रह हज़ार एक सौ सड़सठ) मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिए जाने का निर्णय लिया गया है ।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2500 के करीब हो गई है। वहीं, इस बीमारी के शिकार करीब 72 लोगों की मौत हो चुकी है।