राजस्थान से रामलला का दर्शन करने आए व्यक्ति को भेजा क्वारेंटाइन
राजस्थान से रामलला का दर्शन करने आए व्यक्ति को भेजा क्वारेंटाइन

 

(पावन भारत टाइम्स संवाद)

अयोध्या। लॉकडाउन के बावजूद रविवार को रामलला का दर्शन करने पहुचे राजस्थान से आए व्यक्ति काशीनाथ को रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग के चेकिंग पॉइंट पर सुरक्षा बलों ने क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया।

 

रविवार को राजस्थान से पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने रोका और पूछताछ के बाद दर्शन नगर हॉस्पिटल क्वारन्टीन सेंटर भेज दिया। बताया जा रहा है कि दर्शन करने आये व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने की आशंका पर अस्पताल भेजा गया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि बाहर से आने की वजह से उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है।