फेसबुक में जातिगत अभद्र टिप्पणी पर दर्ज हुआ एफआईआर
फेसबुक में जातिगत अभद्र टिप्पणी पर दर्ज हुआ एफआईआर

 

अयोध्या, 02 अप्रैल (हि.स.)। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार कला मजरे पूरे मगन निवासी एक युवक पर जाति विशेष के खिलाफ फेसबुक में अभद्र टिप्पणी वाली पोस्ट पर इनायतनगर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। 

 

इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी अपने घर पर मौजूद नहीं है। जल्द ही वह कानून के शिकंजे में आएगा। बताया गया कि हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बसवार कलां पूरे मगन निवासी निखिल यादव पुत्र राकेश यादव काफी दिनों से अपने फेसबुक आईडी से ब्राह्मण जाति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी किया करता था। जिससे क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित ब्राह्मण संगठनों में काफी आक्रोश की आग पनप रही थी। जिसको देखते हुए मिल्कीपुर तहसील के ग्राम पलिया जगमोहन सिंह निवासी भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील मिश्रा ने ब्राह्मणों के खिलाफ की गई टिप्पणी को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर इनायतनगर पुलिस को दिया। 

 

पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि बसवार कला के निखिल यादव द्वारा ब्राह्मण जाति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर फेसबुक के माध्यम से टिप्पणी को वायरल किया गया है। इस बारे में इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध जाति, घृणा, शत्रुता एवं वैमनस्यता की धाराओं सहित धारा 295-ए व आईटी एक्ट की धारा 67-ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है तथा आरोपी की गंभीरता से तलाश की जा रही है।