पालघर और बुलंदशहर में हुई संतों हत्या पर हिन्दू जनजागृति समिति के ओर से दी गई श्रद्धांजली
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
लखनऊ। महाराष्ट्र के पालघर में हिंसक भीड ने पू. कल्पवृक्ष गिरीजी महाराज और पू. सुशील गिरीजी महाराज नामक दो हिन्दू संतों सहित उनके वाहनचालक की नृंशस हत्या की थी । उसीके साथ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जगनदास और सेवादास इन दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या की गई है । 28 अप्रैल को आदि शंकराचार्यजी जयंती के दिन दिए जलाकर संतों के चरणों में हिन्दू जनजागृति समिति और सनातन संस्था के ओरसे श्रद्धांजली अर्पित की गई ।
इस अनुषंग से हिन्दू जनजागृति समिति ने सार्वजनिक आवाहन किया कि देशभर के सभी हिन्दू इन संतों की चरणों में श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए तथा इस क्रूरतम घटना का निषेध करने के लिए 28 अप्रैल के सायंकाल को दीपक जलाएं ।
हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक डॉ. चारुदत्त पिंगळे जी, समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेजी तथा सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस इन्होंने दिप जलाकर श्रंद्धाजलि अर्पित की ।