मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दर्ज कराई एफआईआर
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।सोशल मीडिया पर पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के विरुद्ध एक व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर बीकापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।महासंघ के बीकापुर तहसील अध्यक्ष केके शुक्ला की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
फेसबुक पर मीडिया के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने पत्रकारों की भावनाओं को आहत करने वाला कुत्सित प्रयास बताया है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बीकापुर तहसील के अध्यक्ष केके शुक्ला के नेतृत्व में संगठन से जुड़े पत्रकारों ने बीकापुर कोतवाली में पहुंचकर भदरसा निवासी आरोपी समीर खान के विरुद्ध तहरीर दी गई। आरोप है कि आरोपी समीर खान द्वारा फेसबुक पर कई अमर्यादित पोस्ट प्रसारित करके मीडिया कर्मियों और पत्रकारों के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। जिससे भावनाएं आहत हुई हैं।
इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष अम्बिका मिश्रा, जिला संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव राजेंद्र पाठक, केएस मिश्रा, तहसील महासचिव पुष्पेंद्र मिश्र, राघवेंद्र मिश्रा, अमित सिंह, दिग्विजय सिंह, शिवकुमार तिवारी, राहुल जयसवाल, आदि लोग शामिल रहे। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि आईटी एक्ट की धारा 67 ए के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।