लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 77 व्यक्तियों पर 44 मुकदमे दर्ज 
(टीम- पावन भारत टाइम्स)
अयोध्या। जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 77 व्यक्तियों पर 44 मुकदमे रविवार को 14 थाने में दर्ज हुए और 332 वाहनों का चालान, 16 वाहन सीज करने के साथ 8700 रुपये जुर्माना वसूला गया है।
जनपद अयोध्या में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व प्रतिदिन अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि इसी क्रम में रविवार को चलाये गये अभियान में 77 व्यक्तियों के विरूद्व 44 अभियोग, चालानी रिपोर्ट पंजीकृत किया गया। जिसमें थाना पूराकलन्दर में छह, खण्डासा में चार, को.अयोध्या, इनायतनगर, हैदरगंज में तीन-तीन, को.नगर, कैन्ट, गोसाईगंज, कुमारगंज, मवई में दो-दो, रामजन्मभूमि, बीकापुर, रूदौली, पटरंगा में एक-एक एवं 411 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 332 वाहनों का चालान किया गया 16 वाहनों को सीज किया और लगभग 8,700 रूपये समन शुल्क वसूला गया।