लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, मुकदमा दर्ज
लॉकडाउन का उल्लंघन कर मस्जिद में पढ़ी गई नमाज, मुकदमा दर्ज

 

अयोध्या, 02 अप्रैल (हि.स.)। मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में गुरूवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

 

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार के नई बस्ती में लॉकडाउन का उल्लंघन करके मस्जिद में नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मस्जिद पर बुधवार शाम नमाज पढ़ने के लिए कुछ लोग पहुंच गए। इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण करने के लिए पुलिस टीम के साथ निकले पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय मौके पर पहुंचे और इकट्ठा हुए लोगों को वहां से घर चले जाने के लिए कहा। पुलिस चौकी प्रभारी अभिनंदन पांडेय ने बताया कि मस्जिद पर भीड़ एकत्रित करने और धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में अरशद हुसैन सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 271 आईपीसी के तहत गुरुवार को केस दर्ज किया गया है।