कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए संत राजकुमार दास ने दिया दो लाख का चेक
कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए संत राजकुमार दास ने दिया दो लाख का चेक

(पावन भारत टाइम्स संवाद)

अयोध्या, 04 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी से निपटने के लिए रामनगरी के संत धर्माचार्य भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में मदद कर रहे हैं। 

 

शनिवार को कलेक्ट्रट में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को श्रीराम बलभा कुंज मंदिर जानकी घाट के अधिकारी संत राजकुमार दास ने दो लाख रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया। इस अवसर पर राम बल्लभाकुंज के महंत राम शंकर दास वेदांती, नाका हनुमानगढ़ी के महंत राम दास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मंदिर के अवधेश शास्त्री, पंडित शैलेंद्र शुक्ल भी उपस्थित रहे।

 

गौरतलब है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री राहत कोष में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी महंत राघवाचार्य रामकोट ने एक लाख ग्यारह हज़ार एक सौ ग्यारह, उदासीन ऋषि आश्रम रणोपाली के महंत डॉ. भरत दास ने पचास हजार, जानकीघाट बड़ा स्थान महंत जनमेजय शरण ग्यारह हजार, बड़ा भक्त माल महंत अवधेश दास ने ग्यारह हजार रूपए रेजिडेंट मजिस्ट्रेट को एक अप्रैल को तथा श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और रिसीवर अयोध्या राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र ने एक लाख दो हजार रूपए का चेक दिया था। 

 

मुख्यमंत्री योगी संत राजकुमार दास को कर चुके हैं सम्मानित

 

हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के गत वर्ष उत्तर प्रदेश विकास संवाद-2 ‘तीर्थाटन-पर्यटन और क्षेत्रीय विकास’ पर एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत राजकुमार दास को 'स्वछता रत्न सम्मान' से सम्मानित कर चुके हैं। यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था।