कोरोना का सन्दिग्ध - BRD मेडिकल कॉलेज में पहले कोरोना संदिग्ध की मौत,


बस्ती ।गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना बताया जा रहा है। यह जानकारी मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी इस रिपोर्ट को केजीएमयू दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा।
मृतक बस्ती जिले का रहने वाला था, प्रशासन ने एहतियातन बस्ती में उसके घर और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सीज कर दिया गया है। बता दें कि सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट आज मंगलवार को आई है। 
जानकारी के अनुसार, बस्ती के दरगहिया निवासी हसनैन अली (25) की तबीयत खराब होने पर रविवार को परिजन उसे बीआरडी मेडिकल कालेज लेकर आए थे। बताया जाता है कि उसको सांस लेने में तकलीफ थी। इसकी वजह से ट्रॉमा सेंटर से उसे मेडिसिन के वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था।जिसको लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन ने रामप्रसाद गली को सील करने के साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज किया जा रहा है।वही मृतक के परिजनों अन्य लोगो से पूछताछ की जा रही है।इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि केजीएमयू लखनऊ की रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।अभी सबको धर्य रखने की जरूरत है।