कोई भी व्यक्ति जनपद में भूखा नहीं सोना चाहिए- राकेश मिश्रा

कोई भी व्यक्ति जनपद में भूखा नहीं सोना चाहिए-  राकेश मिश्रा


- सभी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर जनपद में बनाए गए कम्युनिटी किचन एवं खाद्य पदार्थ वितरण हेतु लगाए गए समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे---जिलाधिकारी



-जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को तीन परतों वाला फेस कवर लगाना अति आवश्यक है यदि कोई व्यक्ति बिना फेस कवर लगाएं बाहर निकलता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाए


(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में covid-19 के दृष्टिगत डोर स्टेप डिलेवरी के समिति के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक किया गया।


डोर स्टेप  डिलीवरी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करते हुए लोगों तक तत्काल व त्वरित एवं पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न आपूर्ति कराना जिम्मेदार अधिकारी सुनिश्चित करेंl 



 जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर सीसीटीवी से क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों का निगरानी किया जाए ताकि कोई भी व्यक्ति फरार ना हो सके।



इसके अलावा जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि जनपद में संवेदनशील स्थानों एवं अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में निरंतर ड्रोन कैमरे से निगरानी किया जाए।


 पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निरंतर भ्रमण सील रहते हुए लोगों पर निगरानी रखी जाए ताकि लोग घरों से बाहर न निकलेंl


 जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक व्यक्ति को तीन परतों वाला फेस कवर लगाना अति आवश्यक है इसके दृष्टिगत यदि कोई व्यक्ति बिना फेस कवर लगाएं बाहर निकलता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएl 



जिलाधिकारी ने खाद्य औषधि अधिकारी अनीता कुरील को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जो भी रिटेलर है उन्हें दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते रहेl


 जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति दवा एवं खाद्यान्न वस्तुओं से वंचित नहीं रहना चाहिए जिसकी जो जरूरत है सरकार निरंतर उनके जरूरत की आपूर्ति के लिए कार्य कर रही हैl


 इस दौरान सभी अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए प्रत्येक व्यक्तियों को भोजन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराते रहे।कोई भी व्यक्ति जनपद में भूखा नहीं सोना चाहिए इस हेतु सभी अधिकारी निरंतर भ्रमण कर जनपद में बनाए गए कम्युनिटी किचन एवं खाद्य पदार्थ वितरण हेतु लगाए गए समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेl



बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।