मुख्यमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर 'द वायर' के एडिटर के खिलाफ एफआईआर
अयोध्या, 01 अप्रैल (हि. स.)। जिले के कोतवाली नगर निरीक्षक नीतीश श्रीवास्तव ने बुधवार को ड्यूटी के दौरान 'द वायर' के एडिटर के ब्लॉग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध की गयी एक अशोभनीय टिप्पणी देखकर एफआईआर दर्ज करायी।
नगर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री पर की गयी टिप्पणी पर जनाक्रोश देखते हुए यह कदम उठाया, जबकि अयोध्या में लॉक डाउन के कारण धारा 144 लगी हुई है।
'द वायर' एडिटर द्वारा अपने ब्लॉग पर जनता में अफवाह और वैमनस्यता तथा शत्रुता फैलाने के उद्देश्य से संदेश प्रसारित किए थे।
मुख्यमंत्री पर किए गए टिप्पणी पर आम जनता में काफी रोष व्याप्त है। यह कृति दंडनीय अपराध में आता है। बुधवार को सायंकाल थाना नगर प्रभारी निरीक्षक ने मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत कराया है।