जानिए मिल्कीपुर में बाहर से आए लोगों को कहा रखेगी प्रशासन
अन्य प्रान्तों से आए लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में बना क्वारेंटाइन रूम 

 

अयोध्या, 01 अप्रैल (हि.स.)। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में बड़ी संख्या में गैर प्रांतों से आए परदेसी लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए गांव की ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में क्वारेंटाइन रूम बनाया गया है। हालांकि अभी तक तहसील क्षेत्र के आश्रम पद्धति विद्यालय मुंगीशपुर में पहले से बना क्वारेंटाइन रूम में ही कोई नहीं पहुंचा है। 

 

बुधवार को इस बारे में इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस समय आश्रम पद्धति स्कूल मुंगीशपुर में क्वारेंटाइन होने वाला कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है। जबकि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अलीपुर खजूरी, पूरब गांव, सिंधौना, गोकुला, कोटिया, मोहम्मदपुर, घुरेहटा, पलिया लोहानी, आदिलपुर, रेवना, सिंधोरा, डीह पूरे बीरबल सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में हजारों की संख्या में बाहर से लोग आए हुए हैं। इस बारे में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र में करीब 600 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो अन्य प्रांतों से आए हैं। लेकिन स्वास्थ्य टीम उन तक नहीं पहुंची है। हालांकि पुलिस ने उनको स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने का निर्देश दिया है। बाहर से आए कई लोगों ने बताया कि अस्पताल में चेकिंग करवा कर अब वह अपने घर पर रह रहे हैं।