जानिए अछोरा में मस्जिद में कितने मुसलमानों के रुकने की पुलिस कर रही है जाच
अछोरा की मस्जिद में 21 मुस्लिमों के रुकने की पुलिस कर रही है जांच

 

अयोध्या, 01 अप्रैल (हि.स.)। इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा की एक मस्जिद में संदिग्ध 21 मुस्लिम युवकों के ठहरने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के नेतृत्व में मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। लोगों को आशंका है कि दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तबलीगी जमात के लोग तो नहीं थे।

बुधवार को गांव के कई मुस्लिमों को इनायतनगर थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि बाहर से आए 21 मुस्लिम 18 मार्च से 21 मार्च तक इनायतनगर थाने के अछोरा ग्राम में स्थित मस्जिद में रुके थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो मस्जिद के केयरटेकर ने लोगों के रुकने की बात तो कबूल की। लेकिन उनका नाम क्या है? और कहां के निवासी हैं? इस पर वह पुलिस को गोलमोल जवाब देते रहे। अहम सवाल है कि जब पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और देश के हर राज्य में धारा 144 प्रभावी है, तो अछोरा गांव में बाहरी 21 लोग कैसे आ गये। अगर आए तो अछोरा मस्जिद के केयरटेकर ने उनको तीन दिनों तक रुकने की व्यवस्था क्यों की? साथ ही बाहरी लोगों के मस्जिद में ठहरने की सूचना स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं दी गई। मिल्कीपुर सीओ आरके राय ने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। हालांकि बाद में इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि दिल्ली में हुए तबलीगी जमात के पहले यह लोग आज छोरा की मस्जिद में जमात करने आए थे और अब यहां से चले गए हैं।