गोमती नगर विस्तार के गरीबों में बांट रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार के के सिंह भी सहयोग
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
लखनऊ । गोमती नगर विस्तार में लखनऊ
विकास प्राधिकरण के तत्वाधान में संचालित कम्युनिटी किचन द्वारा कोरोना महामारी में बचाव के लिए किए लाक डाउन में परेशान ,जरूरतमंद ,गरीब लोगों की झुग्गी, झोपड़ी में रह रहे दैनिक मजदूरों को भोजन के साथ प्रतिदिन खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सद प्रेरणा से संचालित इस अभियान में गुरुवार को संपादक जनहित जागरण समूह ,प्रदेश प्रवक्ता प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना एवं जनहित परिवार धर्मार्थ संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार के.के.सिंह"कृष्ण भी सम्मिलित होकर गरीबों की मदद में आ गया है और पूरे दिन भोजन और खाद्य सामग्री का वितरण करवाया।
इस विशेष अभियान में गोमती नगर विस्तार कम्युनिटी किचन इंचार्ज रितु सुहास संयुक्त सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण,कमलजीत सिंह अधिशासी अभियंता, राजेश सिंह सिकरवार ,आरआर शुक्ला जे ई,मनोहर सुपरवाइजर,
शिवकुमार सुपरवाइजर,वीरेंद्र कुमार यादव मेट, दिनेश कुमार मेट,इम्तियाज अहमद जे ई, दिनेश शुक्ला, सतीश मिश्रा, उमेश चंद्र पांडे सुपरवाइजर ,नीरज यादव ड्राइवर दिन-रात गरीबों की मदद करने के लिए लगे हुए हैं।
के.के.सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करोना फाइट रोके उत्साहवर्धन और गरीबों की मदद के लिए जनता को सहयोग में आगे आने की अपील किया है।लाख डाउन को ध्यान में रखते हुए लोग अपने घरों में रहे और वही अपने आसपास गरीब लोगों की मदद करने में सदैव तत्पर रहें।